Small things || Chhoti - Chhoti Bate ||




|| छोटी छोटी बातें ||







1. प्लास्टिक के बर्तन पर लगे निशान को साफ करने के लिए उस पर थोड़ा सा हैंड सैनिटाइजर छिड़के।


2. बर्तन से इंक,  जूस, सोडा, कॉफी,  चाय या फिर टमाटर पेस्ट के निशान को हटाने के लिए एक बड़े बर्तन में पानी और ब्लीच धोल बनाये। हर एक कप पानी के लिए एक चम्मच ब्लीच डालें।  बर्तनों को इस घोल में 1 से 2 घंटे के लिए डुबोए। धोल से निकालकर बर्तन को धोकर सुखा लें।


3. प्लास्टिक के बर्तन को साफ करने के लिए आप ब्लीच की जगह वेनिगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी और  ब्लीच की तरह पानी में वेनिगर का धोल बनाये और बर्तन को उसमें 2 घंटे के लिए डुबोकर छोड़ दें। बर्तन तो साफ होंगे ही साथ में सारे बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे।


4. एक कटोरी में बेकिंग सोडा डालें और आवश्यकतानुसार पानी की मदद से उसका पेस्ट तैयार करें।  प्लास्टिक के बर्तन पर इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए लगाएं।  बर्तन को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें।  बर्तन नया जैसा हो जाएगा।  


5. सिरका खाने का स्‍वाद तो बढ़ता ही साथ ही साथ साफ सफाई के भी बहुत काम आता है। अगर आपको अपने प्‍लास्टिक के टिफिन से खाने की महक हटानी हैं तो उस के लिये आप सिरके का भी प्रयोग कर सकती हैं। सिरके को पानी के साथ मिक्‍स कर के डिब्‍बे में डाल कर ऊपर से ढक्‍कन बंद कर दें और कुछ देर के बाद उसे साफ कर लें। टिफिन को अच्‍छे से धो कर उसके सभी छोटे-छोटे डिब्‍बों को बाहर निकाल कर रख दीजिये और उनमें अच्‍छे से हवा लग जाने दीजिये।


6. बदबूदार प्‍लास्‍टिक के डिब्‍बे को साफ करने के लिये उसमें कॉफी पाउडर चाहे तो सूखा या गीला कर के रखें। कॉफी पाउडर को कंटेनर में ही रहने दें। हो सके तो कॉफी को पूरे डिब्‍बे के अदंर रगड़ दें। इससे आपके कंटेनर से भी गंदी स्‍मेल आ रही होगी वह दूर हो जाएगी। 


7. न्‍यूजपेपर को पढ़ने के बाद आप घर के काम में भी उसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं। वैसे तो न्‍यूजपेपर बहुत कुछ हो सकता है मगर आज आप को बताएंगे कि आप न्‍यूजपेपर से प्‍लास्टिक कंटेनर्स गंदा होने से कैसे बचा सकती हैं। इसके लिए आपको बड़े से न्‍यूजपेपर के टुकड़े को मोड़ कर प्‍लास्‍टिक कंटेनर में भर कर रख देना होगा । दूसरे दिन न्‍यूजपेपर को निकाल कर डिब्‍बे को गरम पानी से धो लीजिये। इससे उसमें से आने वाली महक खतम हो जाएगी।



|| Small things ||




1. To clean the scar on the plastic vessel, sprinkle a little hand sanitizer over it.


2. To remove traces of ink, juice, soda, coffee, tea or tomato paste from the pot, make water and bleach dholes in a large pot. Add one teaspoon of bleach for each cup of water. Dip the utensils in this solution for 1 to 2 hours. Remove the dish and wash and dry it.


3. To clean plastic utensils, you can also use vanigar instead of bleach. Like water and bleach, make a vanigar batter in water and immerse the pot in it for 2 hours and leave. The dishes will be clean as well as all the bacteria will be eradicated.


4. Put baking soda in a bowl and prepare its paste with the help of water as required. Apply this paste on a plastic vessel for half an hour. Wash and dry the vessel thoroughly. The vessel will be like new.


5. As the taste of eating vinegar increases, it is also very useful to clean it. If you want to remove the smell of food from your plastic tiffin, then you can also use vinegar for that. Mix the vinegar with water and put it in the container, close the lid and clean it after some time. Wash the tiffin thoroughly and take out all its small containers and allow them to evaporate properly.



6. To clean the can of the smelly plastic, keep the coffee powder in it either dry or wet. Leave the coffee powder in the container. If possible, rub the coffee inside the entire container. This will also remove dirty filth from your container.




7. After reading the newspaper, you can use it in your home work too. Although there can be a lot of news paper, today we will tell you how you can prevent plastic containers from getting dirty from the news paper. For this, you will have to fold a large piece of newspaper and fill it in a plastic container. On the second day, remove the newspaper and wash the container with warm water. This will end the smell coming from it.

No comments:

Do Not Send any spam messages.